कोलकाता. (देश दुनिया). वेस्ट बंगाल सेंसर बोर्ड ने फैसला लिया है कि फिल्म 'हेट स्टोरी' के पोस्टर में बंगाली एक्ट्रेस पाउली दम के खुले अंगों को ब्लू इंक से ढंका दिया जाए ताकि आते जाते लोगों को इसमें किसी भी तरह की कोई आपत्ती ना हो। क्योंकि यह तस्वीरें हर जगहों पर डिस्पले करने के लायक नहीं है। बोर्ड ने पाउली की फिल्म के करीब 6 तस्वीरों में बदलाव लाने के बाद ओके किया है। बंगला फिल्म बोर्ड ने उनकी खुली पीठ और क्लीवेज को ब्लू इंक से छुपा देने को कहा है।इतना ही नही 2 तस्वीरों को सेंसर ने पास ही नहीं किया। इसमें से एक में वह बैकलेस होकर पिस्टल हाथ में लिए हुए है। दूसरे में किसी पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में है। विक्रम भट्ट की इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया हैं। गुलशन देवैया और निखिल द्विवेदी इस फिल्म में काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह फिल्म 20 अप्रैल 2012 को पर्दे पर रिलीज की जा रही है।
No comments:
Post a Comment