मुंबई. (देश दुनिया). आशिम आहलूवालिया की फिल्म मिस लवली को इस साल कान्स फिल्म समारोह में प्रस्तुति के लिए चुना गया है। मिस लवली कान फिल्म समारोह 2012 के लिए चुनी गई एकमात्र भारतीय प्रविष्टि है। आशिम ने कहा, यह काफी बड़ी बात है कि मिस लवली कान में दिखाई जाने वाली है। मैं वहां इसकी प्रस्तुति के लिए रहूंगा और मई के मध्य में कान पहुंचूंगा। लेकिन इससे पहले मैं बर्लिन जा रहा हूं , ताकि फिल्म निर्माण के बाद का काम संपन्न कर सकूं। लघु फिल्में एवं वृत्त चित्र बनाने वाले 40 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि उनकी पहली फिल्म जॉन एंड जेन को पसंद किया जाना ही शायद उनकी दूसरी फिल्म के इस फिल्म उत्सव में जाने का कारण बना।
No comments:
Post a Comment