मुंबई. (देश दुनिया). फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की एक्शन से भरपूर फिल्म डिपार्टमेंट की पहली झलक जारी कर दी गई है। वर्मा का कहना है कि यह फिल्म बनाने के पीछे का विचार उस विश्वास को कायम करना था कि वास्तविक सत्ता असली पुरुषों के साथ आती है। वर्मा ने कहा, फिल्म के इस पोस्टर के पीछे यह दिखाने का विचार था कि लड़कों की बात बहुत हुई, यहां आदमी हैं, वास्तविक सत्ता असली आदमियों से आती है। पोस्टर में संजय दत्त, अमिताभ बच्चन व राणा दग्गुबति को दिखाया गया है। फिल्म सत्ता संघर्ष की कहानी पेश करती है। यह 18 मई को थियेटर में प्रदर्शित होगी।
No comments:
Post a Comment