मुंबई.(देश दुनिया).फिल्म ‘एजेंट विनोद’ में रूसी मॉडल मरियम जकारिया के बाद अब एक और रूसी सुपरमॉडल ने बॉलीवुड में दस्तक दी है। इरा सारिओवा नाम की यह मॉडल अक्षदित्या लामा निर्देशित फिल्म सिगरेट की तरह में दिखाई देंगी। अपनी बॉलीवुड में एंट्री के बारे में इरा का कहना है कि वह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा नहीं जानती हैं और बॉलीवुड में उनका आगमन पूर्व नियोजित नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं गोवा में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी कि फिल्म के सह-निर्माता राणा भाटिया ने मुझे देखा और फिल्म का प्रस्ताव दिया। फिल्म में मेरे ऊपर एक गीत भी फिल्माया जाना है। इरा को उम्मीद है कि गायिका सुजैन की आवाज में रिकॉर्ड किए जाने वाले इस गीत से वह पूरे देश को झूमने पर मजबूर कर देंगी।
No comments:
Post a Comment