लंदन.(देश दुनिया). हॉलीवुड अभिनेत्री मेगन फॉक्स का कहना है कि वह अब कॉमेडी फिल्मों में अपना भाग्य आजमाना चाहती हैं। साशा बैरन कोहेन की फिल्म ‘द डिक्टेटर’ में काम कर रहीं फॉक्स ने कहा कि लोग उन्हें तब पसंद करेंगे जब वह हल्की भूमिकाओं वाली फिल्मों में काम करेंगी। फॉक्स ने कहा, ‘ जब मैंने अभिनय की शुरुआत की थी तब मैं स्वार्थी लड़की का किरदार निभाती थी इसके बाद मैंने रोबोटिक महिला का किरदार निभाया। मैं ऐसी भूमिकायें निभाते निभाते थक गई थी।’ उन्होंने कहा ‘ अब मुझे लगता है कि मैं खुद को भी निभा सकती हूं। मैं इससे अपनी सेक्सी छवि से बाहर निकलना चाहती हूं।’
No comments:
Post a Comment