मुंबई. (देश दुनिया). साल 2011 की सुपर हिट फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री नरगिस फाकरी को एक और फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला है। नरगिस अब बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के साथ फिल्म 'खिलाडी 786' में रोमांस करती नजर आएंगी। यह फिल्म उन्हें रॉकस्टार में किये गए बेहतरीन अभिनय की बदौलत मिली है। फिल्म खिलाडी 786 को आशीष आर मोहन निर्देशित कर रहे है। मोहन एक लम्बे समय तक निर्देशक रोहित शेट्टी के असिस्टेंट रह चुके है। इस फिल्म की कहानी को लिखा है हिमेश रेशमिया ने साथ ही उन्होंने इस फिल्म के लिए संगीत भी दिया है। फिल्म के बारे में बात करते हुए आशीष ने बताया की इस फिल्म को एरोस इंटरनेशनल, आरके म्यूजिक और अक्षय कुमार की कम्पनी हरी ओम इंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी।
No comments:
Post a Comment