मुंबई. (देश दुनिया). जी टीवी पर प्रसारित होने वाले डांस रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस 3' के ग्रैंड फिनाले में राजस्मिता को शनिवार रात विजेता घोषित किया गया। ओडिशा की रहने वाली राजस्मिता ने असम के प्रदीप गुरुंग (24), देहरादून के राजघव जुयाल (20), दिल्ली के सनम जौहर (20) और मध्य प्रदेश के मोहेना सिंह (23) को हराकर इस खिताब पर कब्जा किया। यह प्रतियोगिता जब शुरू हुई थी उस समय इसमें 18 प्रतिभागी थे। विजेता को एक ट्रॉफी और मारुति एर्टिगा कार दी गई। मोहेना को इस सीजन के सबसे बेहतर प्रदर्शन के लिए तीन लाख रुपये नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के पहले सीजन के विजेता बेंगलुरू के सलमान खान और दूसरे सीजन के विजेता मुम्बई के शक्ति मोहन थे।
No comments:
Post a Comment