मुंबई. (देश दुनिया). पूजा भट्ट ने अपने निर्देशन में बन रही फिल्म ‘जिस्म 2′ के लिए पाकिस्तानी गायक अली अजमत से एक बार फिर से करार किया है। इस बार वह फिल्म के दो गीतों में अपनी आवाज देंगे। पूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, मैं मेरे दोस्त अली अजमत के ‘जिस्म 2′ के दो गीतों में अपनी आवाज देने की आभारी हूं। तुम ने साबित कर दिया कि वीजा हो या ना हो, लेकिन संगीत की कोई सरहद नहीं होती। अजमत लोकप्रिय बैंड ‘जुनून’ के प्रमुख गायक हैं। उन्होंने पूजा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘पाप’ के गीत ‘गरज बरस’ में भी अपनी आवाज दी थी। ‘जिस्म 2′ से भारतीय मूल की कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोन भी बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment