मुंबई. (देश दुनिया). विवादास्पद फिल्म निर्देशक अश्विन कुमार की थ्रिलर फिल्म द फॉरेस्ट चार मई को रिलीज होने वाली है। फिल्म लिटिल टेररिस्ट को लेकर 2005 में ऑस्कर के लिए नामित होने वाले वह भारत के सबसे युवा फिल्म लेखक: निर्देशक हैं और उन्हें 2010 में फिल्म इंशाह फुटबॉल के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। द फॉरेस्ट कल्पना पर आधारित उनकी पहली फिल्म है जो एक आदमखोर तेंदुआ पर आधारित है।
No comments:
Post a Comment