मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की अगली फिल्म में रानी मुखर्जी, बेगम समरू की भूमिका अदा करेंगी। दरअसल यह निर्देशक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें इस फिल्म की कहानी 18वीं शताब्दी के भारत में एक नाचने वाली लड़की के तौर पर शुरुआत करने वाली बेगम समरू पर आधारित है, जो आगे चलकर मेरठ के निकट स्थित सरधाना रियासत की मालकिन बनी। तिग्मांशु का कहना है कि उन्होंने चार-पांच साल पहले ही 'बेगम समरू' की पटकथा तैयार कर ली थी। लेकिन अब वह इसमें थोड़ा बदलाव करने वाले हैं।
No comments:
Post a Comment