Total Pageviews

Wednesday, April 4, 2012

अनुष्का शर्मा होंगी कैनन की ब्रांड अंबेसडर


नई दिल्ली.(देश दुनिया).कैमरा और अन्य डिजिटल उपकरण बनाने वाली कंपनी कैनन इंडिया ने फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को ब्रांड अंबेसडर के तौर पर अनुबंधित किया है। कंपनी अपने कांपैक्ट कैमरा ब्रांड पावरशॉट के लिए मार्केटिंग अभियान पर 30 करोड़ रुपये खर्च करेगी। भारत में फोटोकापियर्स, फैक्स मशीन, प्रिंटर, स्कैनर, डिजिटल कैमरा, कैमकार्डर और मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर सहित विभिन्न उत्पादों की बिक्री करने वाली कंपनी ने इस साल कारोबार 50 प्रतिशत बढ़ाकर करीब 2,300 करोड़ रुपये पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। कैनन इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक भारद्वाज ने बताया कि अनुष्का अभिनीत नए विज्ञापन अभियान में हम युवाओं को लक्षित करते हुए पावरशाट रेंज के उत्पादों की खूबियां बताएंगे। 

No comments:

Post a Comment