Total Pageviews

Wednesday, April 4, 2012

इरफान खान की नई फिल्म का एलान


मुंबई. (देश दुनिया). 'पान सिंह तोमर' में शानदार रोल अदा करने के बाद इरफान खान का चक्कर नई फिल्म में अभिनेत्री अदिति राव के साथ चलेगा। शिवम नायर के इस नई फिल्म का निर्देशन करेंगे। खास बात यह है कि यह फिल्म लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। इसके अलावा इसमें कलाकारों के डायलॉग में स्थानीय भाषा का भी इस्तेमाल होगा। नायर का कहना है कि अदिति और इरफान की जोड़ी इस फिल्म में अनोखी साबित होगी। नायर ने कहा कि हमें एक शहरी लड़की की भूमिका के लिए एक युवा अभिनेत्री की तलाश थी और अदिति इस किरदार के लिए एकदम फिट बैठती हैं। यह अदिति और इरफान की जोड़ी फिल्म का मुख्य आकर्षण होगी। उन्होंने कहा कि इरफान खान सरस्वती ब्रास बैंड के एक सदस्य की भूमिका में होंगे। यह बैंड लखनऊ के एक विवाह समारोह में जाता है। इरफान के किरदार की विवाह में मौजूद लड़कियों पर नजर होती है। जब मैं पटकथा लिख रहा था तभी से इस भूमिका के लिए मेरे दिमाग में इरफान थे। नायर का कहना है कि फिल्म को अब तक कोई नाम नहीं दिया गया है लेकिन जल्दी ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। अदिति की अंतिम फिल्म अनु मेनन की 'लंदन पेरिस न्यूयार्क' थी, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी अभिनेता-गायक अली जफर के साथ काम किया था।

No comments:

Post a Comment