मुंबई. (देश दुनिया). कमल हासन ने अपनी बड़ी बेटी श्रुति हासन के बाद अब छोटी बेटी अक्षरा हासन को भी फिल्मों में भाग्य आजमाने की इजाजत दे दी है। हालांकि अक्षरा की मम्मी सारिका नहीं चाहती थी कि उनकी दूसरी बेटी भी फिल्मों में काम करे। गौरतलब है कि कमल हासन और सारिका की बड़ी बेटी श्रुति हासन दक्षिण भारतीय फिल्मों की सफल अभिनेत्री होने के साथ-साथ सफल संगीतकार और गीतकार भी है। श्रुति हासन ने बॉलीवुड में भी काम किया है लेकिन उसे यहां सफलता नहीं मिली। वह इमरान खान के साथ फिल्म ‘लक’ में काम कर चुकी है। कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन को इरोज इंटरनैशनल ने अपनी फिल्म ‘पुरानी जींस’ के लिए साइन किया है। इस फिल्म को इरोज कई वर्ष पहले बनाना चाहता था लेकिन कुछ रुकावटों के कारण इसे स्थगित कर दिया। कमल हासन द्वारा रुचि दिखाए जाने पर उन्होंने इसे फिर से शुरू किया है। इस फिल्म में बॉलीवुड पर राज कर चुकी रति अग्रिहोत्री के बेटे तनुज वीरवानी और विनोद खन्ना का भतीजा भी बॉलीवुड में करियर शुरू करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि अक्षरा की मां सारिका की इस प्रोजैक्ट में कोई रुचि नहीं थी लेकिन पिता कमल हासन खुद डायरैक्टर और प्रोड्यूसर दोनों से मिले और उन्हें पटकथा भी बहुत पसंद आई। इसलिए उन्होंने बेटी अक्षरा को इस फिल्म के लिए हरी झंडी दे दी। आधिकारिक तौर पर फिल्म की घोषणा मई के अंत में किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment