मुंबई. (देश दुनिया). अभय देओल ने अगली फिल्म 'शंघाई' में अपनी भूमिका को अंजाम तक पहुंचाने के लिए तमिल सीख ली है। इस फिल्म में अभय ने तमिल ब्राह्मण आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाई है। ऐसे में उनके लिए तमिल सीखनी जरूरी थी। फिल्म के निर्देशक दिवाकर बनर्जी ने कहा कि अभय ने इसके लिए तीन महीने लगाए और तमिल में पारंगत हो गए। बनर्जी ने कहा कि अभय ने अपनी भूमिका के साथ न्याय करने के लिए तमिल सीखनी जरूरी समझा और इसके लिए उन्होंने तीन महीने का समय लिया। अभय ने मेरी फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। बनर्जी ने कहा कि 'शंघाई' अभय के अब तक के करियर की सबसे अहम फिल्म साबित होगी।
No comments:
Post a Comment