Total Pageviews

Tuesday, February 1, 2011

साउथ की फिल्म में निशा कोठारी

मुम्बई. लम्बे समय तक परदे से गायब रहने के बाद निशा कोठारी अब साउथ की फिल्म में नजर आएँगी. निशा के पीआर हिमांशु झुझुंवाला ने ये जानकारी दी.उन्होंने बताया कि निशा फिलहाल साउथ की एक फिल्म कर रही हैं. निशा ने हाल ही में मुम्बई में एक समारोह में भाग लिया. वे काली ड्रेस में आई थी.  

No comments:

Post a Comment