Total Pageviews

Saturday, January 1, 2011

'रॉ वन' टाइटल की भूमिका में शाहरुख नहीं


मुंबई.फिल्म 'रॉ वन'  के टाइटल की भूमिका में शाहरुख नहीं बल्कि अर्जुन रामपाल नजर आएंगे.शाहरुख फिल्म में दोहरी भूमिकाओं में नजर आएंगे। जिसमें एक वैज्ञानिक की भूमिका है जो दो रोबोट बनाता है 'रॉ वन' और 'जी वन'. शाहरुख जी वन की भूमिका निभाएंगे, जबकि अर्जुन रामपाल रॉ वन यानी बुरे रोबोट की भूमिका में होगे.फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने इस बात की पुष्टि कर दी है. 

No comments:

Post a Comment