मुम्बई.फिल्म 'यमला पगला दिवाना' में सन्नी देओल की पत्नी की भूमिका आस्ट्रेलियाई अभिनेत्री एम्मा ब्राउन ने निभाई है. उनका कहना है यहां काम करने का अनुभव काफी शानदार रहा और भांगड़ा की धुनों पर थिरकना काफी कठिन है. ब्राउन ने कहा, "मैं इस फिल्म के कोरियोग्राफर और उन सभी अभिनेत्रियों को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने नृत्य सीखने में मेरी मदद की। मैंने वहां काफी कठिन परिश्रम किया.
दीपक खोखर की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment