मुंबई.(देश दुनिया).अभिनेता संजीव कुमार ने फिल्म नया दिन नई कहानी में नौ अलग-अलग किरदार निभाकर बॉलीवुड में एक मिसाल कायम की थी। उनके इस रिकॉर्ड को सुपरस्टार कमल हासन ने फिल्म दशावतारम में 10 अलग-अलग किरदार निभाकर तोड़ा। इन दोनों अभिनेताओं को देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म वाट्स योर राशि में 12 किरदार निभाकर मात दी। अब इन तीनों के रिकॉर्ड तोड़ेंगे अभिनेता कृष्ण कुमार मेनन उर्फ केके अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम मैन में। वह इसमें 13 अलग-अलग भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे। मकरंद देशपांडे के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का निर्माण दीपक गुप्ता कर रहे हैं। दीपक ने बताया,हम हॉलीवुड या किसी दक्षिण भारतीय फिल्म का रीमेक नहीं बना रहा रहे हैं। मैं मकरंद के नाटक एक कदम आगे को देखकर बहुत काफी प्रभावित हुआ और हमने इस पर एक फिल्म बनाने का फैसला किया। फिल्म की शूटिंग पूरी होने वाली है।
No comments:
Post a Comment