मुंबई. (देश दुनिया). फिल्मकार ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी अगली फिल्म भाग मिल्खा भाग में संगीत देने के लिए शंकर एहसान लॉय से हाथ मिला लिया है। मशहूर संगीतकार ए. आर. रहमान के व्यस्त कार्यक्रम के चलते फिल्म में संगीत देने से मना करने के बाद यह निर्णय लिया गया। मेहरा ने बताया, मैं कई वर्षो से शंकर एहसान लॉय के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। हमने करीब 20 साल पहले एक साथ काम किया था। एहसान ने मेरी पहली विज्ञापन फिल्म में संगीत दिया था। लॉय और मैं एक दूसरे को दिल्ली में पढ़ाई के दिनों से जानते हैं।
मेहरा की फिल्म रंग दे बसंती और दिल्ली 6 में रहमान ने संगीत दिया था और भाग मिल्खा भाग में भी वह उन्हीं का संगीत चाहते थे। एक सूत्र ने बताया, मेहरा रहमान के साथ लगातार तीसरी फिल्म में काम कर हैट्रिक बनाना चाहते थे। उन्होंने भाग मिल्खा भाग में रहमान के साथ काम करने के लिए कई महीनों तक इंतजार किया। रहमान का इस फिल्म में काम करना इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि उनका जीवनी पर आधारित नेताजी सुभाष चंद्र बोस, द लिजेंड्स ऑफ भगत सिंह और मंगल पांडे जैसी फिल्मों का प्रभावशाली रिकॉर्ड रहा है। लेकिन व्यस्त कार्यक्रम और लगातार तीन महाद्वीपों की यात्रा की वजह से उन्हें फिल्म में नहीं लिया जा सका। रहमान ने मेहरा को सूचना देकर बता दिया था कि वह भाग मिल्खा भाग में काम नहीं कर रहे हैं। इसके बाद फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले फरहान अख्तर ने शंकर एहसान लॉय के नाम का सुझाव दिया। फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू हो जाएगी और इसे जुलाई तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।
No comments:
Post a Comment