मुंबई.(देश दुनिया). बॉलीवुड में अभिनेता के तौर पर अपना झंडा गाड़ पाने में नाकाम रहे डिनो मोरिया पूजा भट्ट की 'जिस्म 2' से निर्माता के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.डिनो बतौर अभिनेता नाकाम साबित हुए थे और 2002 में आई फिल्म 'राज' उनकी एक मात्र हिट फिल्म रही.अपनी नई पारी पर डिनो ने कहा, ''सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं पहली बार फिल्म निर्माण कर रहा हूं और वह 'जिस्म 2' है.'' 36 वर्षीय डिनो ने फिल्म 'प्यार में कभी कभी' से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत करने की थी. उनका कहना है, ''मुझे वैसी फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिला जैसा मैं करना चाहता था. इसलिए मैं नई पारी की शुरुआत कर रहा हूं." उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि 'जिस्म 2' एक बहुत अच्छी फिल्म है और कहानी भी बढ़िया है.ग़ौरतलब है कि 'जिस्म 2' में भारतीय मूल की कैनेडियाई पॉर्न फिल्मों की अभिनेत्री सनी लियोन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जिन्हें भारतीय दर्शकों ने बिग बॉस-5 के जरिए टेलीविज़न के पर्दे पर देखा है
No comments:
Post a Comment