मुंबई. (देश दुनिया). करिश्मा कपूर अब फिल्म ‘राऊडी राठौर’ के लिए आइटम नम्बर करेंगी। इस गाने को फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा ही कोरियोग्राफ करेंगे। बॉलीवुड में 2006 में जमानत करने के बाद करिश्मा विक्रम भट्ट की फिल्म ‘डेंजरस इश्क’ से कमबैक कर रही हैं। यह आइटम नम्बर ‘चिकनी चमेली’ से काफी प्रभावित है। इसमें भी फिल्म के विलेन नसीरूद्दीन शाह और हीरो अक्षय कुमार करिश्मा के साथ ठुमके लगाएंगे। प्रभुदेवा ने बताया कि गाने की शूटिंग मुम्बई में ही अगले महीने होगी।
No comments:
Post a Comment