लास एंजेलिस. (देश दुनिया). मैक्सिकन अभिनेत्री व फिल्म निर्माता सलमा हायेक, लेबनान के लेखक खलील गिब्रान के उपन्यास द प्रोफेट पर एनिमेशन फिल्म बनाने की योजना बना रही हैं। सूत्रों के अनुसार यह किताब वर्ष 1923 में लिखी गई थी। किताब में कुल 26 अध्याय है, जो प्रेम, विवाह, बचपन, खुशी, स्वतंत्रता, मृत्यु और विश्वास जैसे विषयों को समर्पित हैं। हायेक इस फिल्म पर दोहा फिल्म संस्थान और पार्टिसिपेंट मीडिया से साथ मिलकर काम करेंगी। हयाक के पिता लेबनान के रहने वाले थे। उपन्यास के प्रत्येक अध्याय का निर्देशन अलग-अलग निर्देशक करेंगे। सभी निर्देशक फिल्म द लायन किंग के ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित निर्देशक रोजर ऑलेर्स के साथ समन्वय में काम करेंगे।
No comments:
Post a Comment