मुंबई. (देश दुनिया). विक्रम भट्ट ने अपनी अगली फिल्म ‘हेट स्टोरी’ का बोल्ड पोस्टर जारी किया है. इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर में एक पुरुष की गोद में लड़की बैठी हुई है जिसकी पीठ पर टैटू बना हुआ है और उसके पास पिस्तौल भी है। इस फिल्म में निखिल द्विवेदी , गुलशन देवियाँ और पोली दम है.
No comments:
Post a Comment