मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन अब सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘मेहरूनीसा’ में काम करेंगी। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी और इसमें विद्या 20 साल की लड़की और 60 साल की बुजुर्ग महिला का रोल करेंगी। कहा जा रहा है कि बुजुर्ग महिला का रोल वहीदा रहमान से मिलता जुलता होगा। मेहरूनीसा में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर भी काम कर रहे हैं। खबर थी कि पहले इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ को अप्रोच किया गया था और वो काम करने के लिए राज़ी भी हो गई थीं।
No comments:
Post a Comment