मुंबई.(देश दुनिया). फिल्म रंग दे बसंती और दिल्ली 6 जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले निर्माता निदेशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा अपनी आगामी फिल्म में गानों का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उनका मानना है कि गीत फिल्म में कहानी की लय को तोड़ देते हैं। मेहरा ने कहा,जब मेरी फिल्मों के किरदार अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए गीत गाते हैं, तो कहानी की लय टूट जाती है और फिल्म में गतिरोध पैदा होता है। इसलिए मैं नहीं चाहता कि मेरी फिल्म भाग मिल्खा भाग का मिल्खा कोई गीत गाए। लगता है ओमप्रकाश अपना फरमान फरहान अख्तर को सुनाना चाहते है। दरअसल, फिल्म में फरहान एथलीट मिल्खा सिंह का किरदार निभा रहे है।
No comments:
Post a Comment