मुंबई. (देश दुनिया). फिल्मकार ओपी दत्ता का निधन हो गया है। वो काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें कल यानी गुरूवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शाम 7 बजे भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने रात 12 बजे अंतिम सांस ली। 1948 में 'प्यार की जीत' नामक फिल्म से अपना करियर शुरू करने वाले फिल्ममेकर ओपी दत्ता ने उमराव जान, एलओसी, रिफ्यूजी और बार्डर जैसी कई कामयाब फिल्मों की पटकथा लिखी और खासा नाम कमाया। उनकी अंतिम फिल्म ऐश-अभिषेक अभिनीत फिल्म उमराव जान ही थी। जिसे उनके बेटे जेपी दत्ता ने बनायी थी। ओपी दत्ता के जाने से पूरा बॉलीवुड दुखी है। लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि मुझे तो जैसे लग रहा है कि मैं अनाथ हो गया हूं। ओ पी अंकल मेरे लिए पिता समान थे।
No comments:
Post a Comment