मुंबई. (देश दुनिया). महाराष्ट्र पुलिस ने सेक्स रैकेट के सिलसिले में तमिल फिल्मों की एक जानी-मानी अभिनेत्री कैरलीन मारिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिरों से मिली जानकारी के बाद पुणे स्थित एक फाइव स्टार होटल में छापेमारी की जहां पर उसने अभिनेत्री, उसके मैनेजर समेत एक और लड़की को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक अभिनेत्री एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का हिस्सा है। वो कई तमिल फिल्मों और विज्ञापनों में काम कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि कैरलीन ज्यादा पैसा कमाने के लालच में यह गुनाह कर रही थी। अभिनेत्री अपने हाई प्रोफाइल ग्राहकों से 2 घंटे के तीन लाख रुपए तक लेती थी। अभिनेत्री तीन फिल्मों में काम कर चुकी है। कई ऐड फिल्में भी की है। इस रैकेट का संचालन इंटरनेट के माध्यम से हो रहा था। नेट पर ही ग्राहकों को तस्वीरें दिखा कर पैसे तय किए जाते हैं और तय जगहों पर लड़कियों को ग्राहकों के पास भेजा जाता है। पुलिस के मुताबिक तमिल अभिनेत्री मारिया के साथ एक और मॉडल को भी गिरप्तार किया है। पुलिस को शक है कि इस मामले और भी कई बड़े नाम शामिल है।
No comments:
Post a Comment