विज्ञापन के लिए सात करोड़
मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता सलमान खान ने एक फूड सप्लीमेंट के विज्ञापन के लिए उन्होंने सात करोड़ रुपये फीस ली है। इसी के साथ वह बॉलीवुड के दूसरे सबसे महंगे ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। इस विज्ञापन में पहले क्रिकेटर युवराज सिंह थे। सलमान को को युवी के मुकाबले दोगुनी फीस दी गई है।
No comments:
Post a Comment