मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता अमिताभ बच्चन को यहां सेवनहिल्स अस्पताल में 12 दिन बिताने के बाद गुरुवार को घर जाने की छुट्टी मिल गई लेकिन उनका अस्पताल से घर तक का सफर बहुत खराब रहा। अमिताभ ने कहा है कि उन्हें फोटोग्राफरों की संवेदनहीनता की वजह से काफी दिक्कत हुई। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, फोटोग्राफरों को अस्पताल परिसर से दूर रखा गया था लेकिन वे वहां द्वार और घर तक के पूरे रास्ते में मौजूद थे। उनकी वजह से कार चलाने में दिक्कत हो रही थी, वे सामने व वाहन के ऊपर खड़े हुए थे। इस वजह से परेशानी हो रही थी। मुझे लगता है कि उन्हें इस स्थिति की संवेदनशीलता समझनी चाहिए थी। अमिताभ की 11 फरवरी को पेट की दो सर्जरी हुई थीं। उन्हें गुरुवार शाम अस्पताल से छुट्टी मिली। उनकी तस्वीरें व वीडियो लेने के लिए कई स्टिल व वीडियो फोटोग्राफरों ने रास्ते में उनकी कार को घेर लिया था। इससे अमिताभ परेशान हो गए थे।
No comments:
Post a Comment