मुंबई. (देश दुनिया). निर्देशक रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में करीना कपूर की जगह दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। पहले इस फिल्म में कट्रीना कैफ को लिए जाने की अटकलें थीं, लेकिन बाजी मारी दीपिका ने। पिछले दिनों रमेश तौरानी की फिल्म रेस-2 की शूटिंग छह दिन करने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने के लिए दीपिका ने इस फिल्म से किनारा कर लिया था। फिर रमेश ने उन पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही तो दीपिका ने दोबारा फिल्म में काम करना मंजूर कर लिया।
No comments:
Post a Comment