मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा शक्रवार को शादी के बंधन में बंध गए। शादी पारंपरिक मराठी अंदाज में हुई। इस बड़े समारोह में फिल्म जगत और राजनीति के बड़े दिग्गज शामिल हुए। आयोजन ग्रैंड हयात होटल में था। रितेश सफेद शेरवानी और लाल फेटा पहन घोड़ी पर सवार होकर पहुंचे। वहीं जेनेलिया लाल और सुनहरे रंग के लहंगे में सजी हुई थी। जेनेलिया के शादी का जोड़ा फैशन डिजाइन रितु कुमार ने डिजाइन किया था। घोड़ी पर सवार रितेश ने सेहरा बांधा हुआ था और पूरे उत्साह के साथ सबको हाथ भी हिला रहे थे। रितेश के पिता विलास राव देशमुख भूरे रंग की शेरवानी में थे। शादी में शरद पवार, प्रफुल पटेल, सुबोध कांत सहाय, सुनील टटकरे, जॉनी जोसेफ जैसी हस्ति शामिल हुर्ई। वहीं बॉलीवुड से शाहरूख खान, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, काजोल, अजय देवगन, अक्षय कुमार, शाजिद खान, करण जौहर, शाहिद कपूर, असिन, वासु भगनानी, रमेश तौरानी, सतिश शाह आदि सेलिब्रिटी शामिल हुए। गुरुवार को रितेश ने ट्वीट करके लिखा कि कुंवारेपन का आखिरी डूबता सूरज देख रहा हूं। शादी के तुरंत बाद रितेश ने ट्विटर पर अपनी और जेनेलिया की तस्वीर लगाई और उसमें कैप्शन लिखा मिस्टर एंड मिसेज देखमुख.
No comments:
Post a Comment