मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म निर्देशक स्नेह तुली ने कहा है कि अभिनेत्री प्रीति झिंगियानी असल जिंदगी में सजीवता से इतनी भरपूर हैं कि उन्हें अपनी आने वाली फिल्म ये है मुंबई में अभिनय के लिए अतिरिक्त प्रयास नहीं करना पड़ा है। तुली ने कहा, झिंगियानी इस फिल्म में चुलबुली लड़की की भूमिका निभा रही हैं। वह असल जिंदगी में इतनी चलबुली हैं कि उन्हें इस फिल्म के लिए अतिरिक्त प्रयास नहीं करना पड़ा है। यशराज की फिल्म मोहब्बतें से अपने करियर की शुरुआत करने वाली झिंगियानी का मानना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान माहौल को सजीव बनाए रखने में उन्हें बड़ा आनंद आता है।
No comments:
Post a Comment