मुंबई. (देश दुनिया). महेश भट्ट की फिल्म 'ब्लड मनी' के हॉट किसिंग व इंटीमेट सीन नेट पर धूम मचा रहे हैं। पिछले दिनों ही महेश भट्ट व वायाकोम 18 मोशन पिक्चर्स की फिल्म 'ब्लड मनी' के पोस्टर जारी किए गए थे। इस फिल्म में कुणाल खेमू ने लीड रोल किया है। फिल्म में कुणाल खेमू व अमृता पुरी एक-दूसरे से प्यार करते हैं और भागकर केपटाउन आ जाते हैं। यहां आकर दोनों शादी कर लेते हैं और कुणाल डायमंड एक्सपोर्ट करने वाली एक कंपनी में काम करने लगता है जो कि वास्तव में अंडरवर्ल्ड डॉन की कंपनी है। इस तरह वह खुद को अपराध की दलदल में घुसा हुआ पाता है और इससे बाहर निकलने की कोशिश करता है।
No comments:
Post a Comment