मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे केयोज़ अब करण जौहर की अगली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ अपनी फिल्मी पारी शुरु करेंगे। केयोज़ ने करीना कपूर और इमरान खान अभिनीत फिल्म एक मैं और एक तू में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया था। अब उन्होंने करण जौहर की फिल्म साइन की है। हांलाकि उनके रोल के बारे में अभी कछ खुलासा नहीं किया गया है। करण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह सूचना दी। उन्होंने लिखा बोमन ईरानी के प्रतिभाशाली पु़त्र केयोज़ को स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ पर्दे पर ला रहे हैं। उन्होंने इस नवोदित अभिनेता की तस्वीर भी पोस्ट की। इस फिल्म से महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट, डेविड धवन के पुत्र वरुण धवन और और नवोदित अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर भी शुरु हो रहा है। सिद्धार्थ और वरुण ने साथ साथ करण के साथ माई नेम इज खान के सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसका निर्माण शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment