मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सुपरस्टार रजनीकांत के साथ आगामी फिल्म ‘कोचादियान’ में नजर आने वाली हैं.फिल्म यूनिट के सूत्रों ने बताया कि बतौर अभिनेत्री दीपिका के नाम पर मुहर लग गई है.दीपिका को इससे पहले रजनीकांत के साथ ‘राणा’ फिल्म के लिए भी साईन किया गया था. लेकिन उसके बाद रजनी के बीमार होने के कारण वह फिल्म रूक गई. सुपरस्टार की बेटी सौंदर्या ने रजनी के प्रशंसकों को बताया कि वह अपने पिता को उनका आगामी फिल्म ‘कोचादियान’ निर्देशित करने वाली हैं.इस थ्री डी फिल्म में बॉलीवुड स्टार जैकी श्राफ, तमिल फिल्मों के स्टार आर. शरत कुमार और अन्य कई बड़े चेहरे नजर आएंगे.
No comments:
Post a Comment