लंदन. (देश दुनिया). ब्रिटेन की शाही राजकुमारी डायना के जीवन पर एक फिल्म बनने जा रही है। इसके लिए निर्माता स्टीफन ईवांस को एक उम्दा हॉलीवुड अभिनेत्री की तलाश है। डायना पर यह फिल्म उनके अंगरक्षक केन वार्फे की यादों पर आधारित होगी। वार्फे की किताब ‘डायना: क्लोजली गार्डेड सीक्रेट’ से मदद ली जाएगी। वेल्स की राजकुमारी डायना की अगस्त 1997 में कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। ईवांस का कहना है, हम उनके जीवन के करीब 11 वर्षो को फिल्मी पर्दे पर उतारेंगे और इसके लिए डायना के अंगरक्षक के दृष्टिकोण का इस्तेमाल किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment