मुंबई. (देश दुनिया). दर्शकों को हंसाने के लिए शेखर सुमन एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। वे लोकप्रिय चैट शो 'मूवर्स एंड शेकर्स' की मेजबानी फिर करते नजर आएंगे। 1997 में जहां ये शो सोनी चैनल पर प्रसारित होता था वहीं इस नए सीजन में ये सब टीवी पर प्रसारित होगा। शो के प्रसारण की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। पिछले हफ्ते 'शेखर अब दोबारा करेगा' नामक एक प्रचार कार्यक्रम में शेखर सुमन एक ओर बॉक्सिंग में हाथ आजमाते नजर आते हैं वहीं दूसरी ओर बावर्ची बन जाते हैं। फिर एक मुद्दे को लेकर उपवास पर बैठे नजर आते हैं। मगर अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि सुमन इस शो में क्या नया करेंगे। सुमन की पत्नी अल्का का कहना है कि उनकी वापसी बेहतरीन होगी। शेखर का मनोरंजन की दुनिया से पुराना रिश्ता है। 1985 में फिल्म उत्सव से बतौर हीरो अपना करियर शुरू करने वाले अभिनेता ने बहुत सी फिल्मों में काम किया। साथ ही कई धारावाहिकों और रियलिटी शो में भी अपना लोहा मनवाया, जिनमें मूवर्स एंड शेकर्स भी शामिल रहा।
No comments:
Post a Comment