मम्बई. (देश दुनिया). कोलावरी डी गीत के लिए मशहूर अभिनेता धनुष का कहना है कि उनकी आगामी तमिल फिल्म थ्री को हिंदी में डब किया जाएगा। सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष ने कहा कि पूरी दुनिया में रिलीज की योजना के कारण इस फिल्म की रिलीज में कुछ देर होगी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, थ्री डब होकर हिंदी, तेलुगू और तमिल के साथ अंग्रेजी सबटाइटल के साथ पूरी दुनिया में रिलीज होगी। यह सिनेमाघरों में मार्च के अंत या अप्रैल में आएगी, इसलिए देश में इसकी रिलीज में समय लग रहा है। इस फिल्म के साथ ही उनकी पत्नी एश्वर्या धनुष निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर रहीं हैं।
No comments:
Post a Comment