मुंबई. (देश दुनिया). हिंदी पॉप स्टार मीका सिंह ने कहा है कि वह अपनी जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं जिसमें उनके शुरुआती संघर्ष से लेकर बॉलीवुड का सर्वाधिक लोकप्रिय पार्श्वगायक बनने की कहानी को दर्शाया जाएगा। उन्होंने बताया कहानी को तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शशांक घोष इस फिल्म का निर्देशन करेंगे जिन्हेांने 2009 में कामेडी फिल्म क्विक गन मुरूगन का निर्देशन किया था।
बतौर गिटारवादक 13 साल पहले अपने भाई दलेर मेहंदी के बैंड से अलग होकर गायक के रूप में अपना कैरियर शुरू करने वाले मीका ने बताया कि उनके पास फिल्मों में काम करने के ऑफर आए हैं लेकिन वह इस समय कंसर्ट और फिल्मी गीतों की रिकार्डिंग में व्यस्त हैं। मीका ने अपने गैर सरकारी संगठन डिवाइन टच के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि इस संगठन का विस्तार गुरूद्वारों में मात्र लंगर सेवा चलाने से कहीं अधिक कर दिया गया है और अब यह जरूरतमंद औरतों की भी मदद कर रहा है।
No comments:
Post a Comment