मुंबई. (देश दुनिया). निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की फिल्म कृष के सीक्वल में कंगना रानावत और विवेक ओबराय के किरदार हॉलीवुड फिल्म एक्स मैन से मिलते जुलते होंगे। खबर है कि कंगना फिल्म में ठीक उसी तरह के गेट अप में किक बॉक्सिंग करती नजऱ आएंगी जैसा हेली बैरी ने एक्स-मैन में किया था। यही नहीं विलेन बने विवेक ओबराय भी पैट्रिक स्ट्रीवर्ट के अपाहिज प्रोफ़ेसर के किरदार की तरह फिल्म में व्हील चेयर पर होंगे।
No comments:
Post a Comment