मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री मोनिका बेदी पर एक फिल्म डायरेक्टर ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। डायरेक्टर ने मुंबई के ओशिवारा थाने में मोनिका के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है। आकाश पांडे नाम के डायरेक्टर ने आरोप लगाया है कि मोनिका बेदी उनसे पैसे मांग रही थी।पांडे नेपाली फिल्में बनाते हैं। हालांकि मोनिका ने इन आरोपों से इनकार किया है। पांडे का कहना है कि मोनिका पिछले कई दिनों से उनको धमकी भरे एसएमएस भेज रही थी। एक मैसेज में कहा गया है कि आप जैसे लोगों को अब कीमत चुकानी होगी। मैं तुम्हें देख लूंगी।
No comments:
Post a Comment