मुंबई.(देश दुनिया). दबंग 2 के सीक्वल के निर्देशन की बागडोर अरबाज खान ने संभाली है। अरबाज का कहना है कि सोनाक्षी सिन्हा ही फिल्म की हीरोइन होंगी क्योंकि दबंग में चुलबुल पांडे के साथ उनकी शादी हो जाती है। अब कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा इसलिए सोनाक्षी की जगह दूसरी हीरोइन को लेने का सवाल ही नहीं पैदा होता। फिल्म में विलेन के रूप में प्रकाश राज को साइन किया गया है। सिंघम और वांटेड जैसी फिल्मों में खलनायक का रोल निभाकर प्रकाश राज दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गए हैं। अब वे चुलबुल पांडे से टक्कर लेंगे। इसके अलावा निकितिन धीर और दीपक डोब्रियाल भी फिल्म में अहम रोल अदा करेंगे। फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन अरबाज ने दावा किया है ‘दबंग’ का सीक्वल इसी वर्ष क्रिसमस पर रिलीज होगा।
No comments:
Post a Comment