Total Pageviews

Friday, February 24, 2012

पंजाबी आइटम पर जॉन के ठुमके

नई दिल्ली. (देश दुनिया). अभिनेता जॉन अब्राहम अब फिल्म व्हिस्की में एक पंजाबी आइटम सांग पर ठुमके लगाते  नजर आएंगे. इससे पहले जॉन बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म विकी डोनर में आइटम सांग करने वाले थे, लेकिन किन्ही कारणों से बात बन नहीं पाई। गाने को वास्तविकता देने के लिए जॉन ने इसकी शूटिंग से पहले शराब पीने का फैसला किया है। वैसे उनके दोस्तों के लिए यह अच्छा मौका होगा। वे पहले भी कई मौकों पर उन्हें शराब पिलाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन वह नहीं माने।

No comments:

Post a Comment