मुंबई. (देश दुनिया). जिस्म 2 के लिए पूजा भट्ट ने सन्नी लियोन के साथ अरुणोदय सिंह और रणदीप हुड्डा का नाम फाइनल कर लिया गया है। बिग बॉस 5 से सनसनी बन चुकी लियोन अपनी बॉलीवुड की पारी को लेकर काफी उत्साहित हैं। वो फिल्म जिस्म 2 को लेकर रात दिन मेहनत कर रही हैं। सन्नी हिंदी अच्छे से नहीं बोल पाती इसके लिए वो हिंदी पर ही ध्यान दे रही हैं। लियोन को हिंदी बोलने में काफी परेशानी होती है इसके लिए वो हिंदी सीख रही हैं, वो नहीं चाहती कि पहली ही फिल्म में उनके डायलॉग कोई और बोले। इस फिल्म के मेल लीड के लिए अरुणोदय सिंह और रणदीप हुड्डा को सन्नी के अपोजिट कास्ट किये जाने की भी ख़बरें आ रही हैं। इन दो हीरो के साथ सन्नी इस फिल्म में रोमांस करती नजर आएंगी।
No comments:
Post a Comment