मुंबई.(देश दुनिया). बिपाशा बसु की हॉलीवुड फिल्म ‘सिंगुलैरिटी’ पैसों की कमी के कारण अटक गई है। फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि फिल्म ओवरबजट हो गई है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके और फिल्म के हीरो जोश हर्टनेट की नजदीकियों के चर्चे भी खूब हुए। अभी भी फिल्म की शूटिंग बाकी है और निर्माता के पास पैसे नहीं बचे हैं, इसलिए फिल्म का पूरा होना मुश्किल है। सिंगुलैरिटी एक पीरियड फिल्म है। पीरियड फिल्में आमतौर पर महंगी होती हैं। फिल्म का जो बजट सोचा गया था वो कम पड़ गया। सोचे गए बजट से 80 करोड़ रुपये ज्यादा लग चुके हैं। पैसों की कमी के कारण फिल्म का पूरा होना बहुत मुश्किल हो गया है। इस फिल्म में अभय देओल, अतुल कुलकर्णी और मिलिंद गुणाजी भी हैं और फिल्म का निर्देशन रोनाल्ड जॉफ कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग रुकने के कारण बंगाली ब्यूटी बिपाशा काफी निराश हैं।
No comments:
Post a Comment