Total Pageviews

Monday, February 6, 2012

ठेठ हरियाणवी भाषा में संवाद


रोहतक। हिंदी फिल्म अभिनेता प्रदीप खरब अपनी आने वाली फिल्म जोड़ी ब्रेकर्स के प्रंचार के लिए आज रोहतक पहुंचे। यहां पहुंचकर कर मीडियाकर्मियों से उन्होंने अपने अनुभव सांझा किए। रणबीर कपूर-कैटरीरा स्टारर फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी में टोनी ब्रिगेंजा का किरदार अदा कर प्रदीप खरब ने खूब वाहवाही लूटी थी। इस फिल्म से फिल्म जगत में उन्हें लोग पहचाने लगे थे। प्रदीप की अगली फिल्म जोड़ी ब्रेकर्स 24 फरवरी को रिलीज हो रही है। प्रदीप मूल रूप से रोहतक जिला के गांव खरैंटी के रहने वाले हैं। जोड़ी ब्रेकर्स में बॉलीवुड अभिनेता माधवन और बिपाशा बासु ने मुख्य भूमिका अदा की है। प्रदीप खरब ने बताया कि इस फिल्म में उन्होंने ऐसा किरदार अदा किया है, जो ठेठ हरियाणवी भाषा में संवाद बोलता नजर आएगा। वे इस फिल्म में बॉक्सर बने हैं। इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी चौधरी ने किया है। प्रदीप ने इससे पहले हिंदी फिल्म खोया-खोया चांद, फैशन और अजब प्रेम की गजब कहानी में काम किया है। वे टीवी धारावाहिकों और विज्ञापन फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। टीवी धारावाहिकों में क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की और काव्यांजलि शामिल हैं। प्रदीप खरब बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन अब उनकी तमन्ना है कि अजय देवगन और पंकज जैसे नामचीन कलाकारों के साथ काम करें। प्रदीप खरब ने फिल्मी दुनिया में युवाओं को मंच देने के लिए दिल्ली में इंडियन अकादमी ऑफ ड्रामेटिक आटर्स की स्थापना की है। इस संस्थान के जरिए युवाओं को फिल्म जगत से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। प्रदीप ने बताया कि वे जल्द ही रोहतक में कार्यशाला का आयोजन करेंगे। जिसका मकसद रोहतक में छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाना है। 

No comments:

Post a Comment