कोलकाता.( देश दुनिया). फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया बंगाली फिल्म निर्माता रितुपर्णो घोष के साथ काम करना चाहती हैं। धूपिया रितुपर्णो को बंगाल के बहुत ही प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता मानती हैं। अभिनेत्री ने कहा कि अगर उन्हें 'चोखेर बाली' के अपने पसंदीदा निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिले तो भाषा कोई समस्या नहीं है। अभिनेत्री ने बताया कि जहां तक मैं उन्हें जानती हूं रितुपर्णो घोष की कृति महान है। सजनात्मकता की जमीन बंगाल के वह एक ऐसे निर्देशक हैं जिनके साथ मैं बेशक काम करना चाहूंगी। वे यहाँ एक नए लाउन्ज के उद्घाटन के लिए शहर आयी हुई थी। अपनी आने वाली बॉलीवुड फिल्मों के बारे में नेहा ने कहा कि सोनू सूद के साथ कबीर कौशिक की फिल्म 'मैक्सिम' को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। इमरान हाशमी के साथ भी उनकी एक फिल्म 'रफ्तार 24x7' आने वाली है।
No comments:
Post a Comment