मुंबई. (देश दुनिया). किंगफिशर मॉडल पूनम पांडेय लेखिका तसलीमा नसरीन के ट्वीट पर भड़क गई हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए ही तसलीमा को जवाब दिया है और कहा है कि सफलता पाने के लिए उन्हें किसी की जरूरत नहीं है। पूनम के अंडरवीयर वाले ट्वीट से भड़की लेखिका ने कहा कि उन्हें महिलाओं की गरिमा का ख्याल है। पूनम के एटीट्यूड इज लाइक एन अंडरवीयर.. वाले ट्वीट पर तसलीमा ने लिखा था कि पूनम चीप पब्लिसिटी पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। वह न्यूड हो गई लेकिन अभी भी उनका मन नहीं भरा है। वह बहुत ही गंदी हरकतें कर रही हैं। पूनम पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के लिए न्यूड होने की बात कहकर चर्चा में आई थीं। उसके बाद से ही पूनम अपनी तस्वीरें और सेमी पोर्न वीडियो लगातार ट्विटर पर अपलोड कर रही हैं। तसलीमा के ट्वीट पर पूनम ने लिखा किसी पर ध्यान मत दो और अपना काम करो, आपके कुछ काम के लिए लोग आपसे नफरत भी कर सकते हैं। उन्होंने आगे तसलीमा को लिखा कि वह अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़ सकती हैं, वो चाहें तो इस दुनिया में शामिल हो सकती हैं। पूनम ने अपने उस ट्वीट के साथ अपनी अंडरवीयर में एक तस्वीर भी अपलोड की थी।
No comments:
Post a Comment