Total Pageviews

Friday, February 24, 2012

एक्ट्रेस मरीना तिवारी ने मनाया जन्मदिन



मुंबई. (देश दुनिया). टीवी और फिल्म जगत की एक्ट्रेस मरीना तिवारी ने यहाँ एक समारोह में अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान उनके बहुत ही खास दोस्त मौजूद थे, जिन्होंने मरीना को अपनी शुभकामनाएं अलग ही अंदाज़ में दी. निर्माता-निर्देशक संजय काकरान ने उन्हें शुब कामना देते हुए कहा कि वे फिल्म जगत में नई ऊँचाइयाँ छुएंगी. इस अवसर पर निर्देशक दिनेश तिवारी, एन्ज़ल और मुस्कान खान भी मौजूद थी. गौरतलब है कि मरीना मोडलिंग में भी काफी नाम कमा चुकी है. देश दुनिया कि ओर से भी इस अदाकारा को हार्दिक शुभकामनाएं       

No comments:

Post a Comment