मुंबई. (देश दुनिया). रजनीकांत अपनी अगली फिल्म में एक साथ 80 कैमरों का सामना करेंगे। रजनीकांत ये कमाल अपनी आनेवाली फिल्म कोचादियान में करनेवाले हैं। इस फिल्म में 80 कैमरे रजनीकांत की हर मूवमेंट को अलग-अलग एंगल से रिकॉर्ड करेंगे ताकि फिल्म में रजनीकांत के हर एक्शन सीन का एक बेहतरीन सीक्वेंस बनाया जा सके।
No comments:
Post a Comment